काशी से रामलला के दर्शन की राह होगी और आसान, जल्द शुरू होगी पहली हवाई सेवा
काशी से अयोध्या और पंतनगर के लिए 31 मार्च से विमान सेवा शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों ने प्रस्ताव दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह तक इस पर मुहर लग जाएगी। कंपनियों की ओर से 15 मार्च तक उड़ान सेवा का समर शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिसमें जयपुर, पटना, खजुराहो आदि शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या और पंतनगर के लिए भी विमान सेवा शुरू हो सकती है। जिसके लिए जल्द ही कंपनियों द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि अभी समर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लगभग 15 मार्च तक शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।