रथयात्रा की संकरी सड़क होगी चौड़ी, सुचारू होगा यातायात, अभी रथयात्रा से गुरुबाग भेजे जाते हैं वाहन
वाराणसी। कैंट-लंका मार्ग पर संकरी सड़क को 18 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। विकास प्राधिकरण की महायोजना के अनुसार इस मार्ग के संकरे हिस्से रथयात्रा से कमच्छा भेलूपुर पावर हाउस तक की सड़क की 12 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। वीडीए ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्लान तैयार किया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इसको लेकर मंथन किया गया।
विकास प्राधिकरण की महायोजना के अनुसार इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। इस मार्ग पर बीएचयू का शिक्षा संकाय, सीएचएस ब्वायज स्कूल और भेलूपुर पावर हाउस है। सभी संस्थानों से बातकर उनकी चहारदीवारी को पीछे करने पर सहमति बन चुकी है। इसके लिए संपत्तियों के आंकलन के साथ ही ड्राइंग डिजाइन का काम फाइनल करने के बाद सड़क को चौड़ा किया जाएगा।
सड़क चौड़ीकरण से कैंट से लंका का सफर आसान होगा। लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभी रथयात्रा से लोगों को गुरुबाग की तरफ भेज दिया जाता है। गुरुबाग से होकर कमच्छा पहुंचते हैं। रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग पर संकरा होने की वजह से जाम की समस्या झेलनी पड़ती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।