बूथों पर सुविधाओं की न होने पाए कोई कमी, नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग बैठक कर कमियों को दूर करने के दिए निर्देश
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के मीटिंग सभागार में आगामी 1 जून को होने वाले आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिये पोलिंग बूथों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक समीक्षा की। नगर आयुक्त ने बैठक में सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर निगम सीमान्तर्गत आने वाले सभी पोलिंग स्टेशनों/ बूथों का स्वंय स्थलीय निरीक्षण कर लें। इस दौरान जिस भी पोलिंग स्टेशन पर एस्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी (ए० एम० एफ०) के अन्तर्गत जो भी कमियां पायी जाती हैं, तत्काल सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये पूर्ण करायें।
बैठक में उपस्थित जोनल अधिकारियों ने नगर आयुक्त को बताया कि लगभग सभी पोलिंग स्टेशनों पर कार्यवाही प्रगति पर है, कुछ पर कार्य पूर्ण हो गया है। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि वे सभी अवर अभियन्ताओं को अपने स्तर से निर्देशित करें कि उनके क्षेत्र में आने वाले पोलिंग स्टेशनों पर रैम्प, शेड, फर्नीचर, शौचालय, टेन्ट, प्लास्टर, बाउन्ड्री इत्यादि इत्यादि की व्यवस्था पूर्ण करायें। इसके साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर साफ सफाई एवं आवश्यकतानुसार मोबाइल टायलेट की व्यवस्था करायें।
समीक्षा मीटिंग में नगर आयुक्त ने आलोक विभाग को निर्देशित किया गया कि वे सभी बूथों का निरीक्षण कर लें जहां पर पंखा, बल्ब प्रकाश की आवश्यकता हो, तत्काल कार्यवाही करायें। इसी प्रकार सचिव जलकल को निर्देशित किया गया कि जिन पोलिंग स्टेशनों पर हैंडपम्प खराब हो या पेयजल की दिक्कत हो, उसे शीघ्र ठीक करायें। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर में स्थित माडल बूथों पर मानक के अनुसार पिंक टायलेट, सेल्फी प्वाइंट, रैम्प इत्यादि की व्यवस्था करायें।
इसके अलावा नगर आयुक्त ने नगर की साफ सफाई एवं प्रबन्धन की समीक्षा बैठक की। जिसमें घाटों पर नियमित रूप से प्रर्वतन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही साथ शहर में स्थित महापुरूषों की मूर्तियों की धुलाई, पार्को/ उद्यानों में सिचाई नियमित रूप से कराई जाय। बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, उप नगर आयुक्त रामपाल, सहायक नगर आयुक्त मनोज कुमार तिवारी, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० प्रदीप कुमार, सचिव जलकल ओ० पी० सिंह, समस्त जोनल अधिकारी व पीआरओ संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।