रोहनिया विधानसभा में विकास को रफ्तार, 40 लाख की इंटरलॉकिंग सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण
वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को बिशोखर गांव में एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का लोकार्पण किया गया। रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने खनाव अखरी बाईपास स्थित प्रधान ढाबा से मानव धर्म मंदिर तक निर्मित लगभग 600 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क के निर्माण पर करीब 40 लाख रुपये की लागत आई है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। विधायक ने मंत्रोच्चार एवं हवन-पूजन के उपरांत नारियल तोड़कर शिलापट्ट का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार गांवों की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में तेजी से विकास कराया जा रहा है, ताकि आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान पारस यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को लंबे समय से चली आ रही समस्या से राहत मिलेगी। लोकार्पण समारोह में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी परिक्षेत्र डॉ. नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, ग्राम प्रधान पारस यादव, अमित पटेल, ओम प्रकाश सिंह, बसंत लाल पटेल, डॉ. प्रेम, राजकुमार वर्मा, मुकेश पटेल, सुनील पटेल, श्यामबली पटेल, चंद्रशेखर सहित सहायक अभियंता संजय गुप्ता, अवर अभियंता संजय तिवारी, ठेकेदार अमित तिवारी, योगेश तिवारी, प्रियांशु सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

