पाई-पाई जोड़कर जमा की थी रकम, मोपेड सवार दम्पति को धक्का देकर बदमाश ढाई लाख रुपए छिनकर भागे

loot
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बैंक से रुपए निकलने गये दम्पति से बदमाशों ने धक्का देकर ढाई लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाश पैसे लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों के तलाश में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, सिंधोरा थाना क्षेत्र के उदपुर निवासी बच्चेलाल (55 वर्ष) अपनी पत्नी प्रमिला देवी के साथ फूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से ढाई लाख रुपए निकालकर घर वापस जा रहे थे। उन्होंने पैसे को अपनी टीवीएस एक्सेल के डिग्गी में रखा हुआ था। वह बैंक से कुछ दूरी पर आगे बढे ही थे कि सुनसान रास्ते पर पीछे से लगे बाइक सवार बदमाशों ने उनके मोपेड में धक्का मारकर गिरा दिया। जब तक दम्पति सम्भलते बदमाश डिग्गी में रखे पिट्ठू बैग लेकर सिंधोरा की तरफ भाग निकले। 

सूचना पर एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर संजय मिश्रा के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर लूट की घटना में संलिप्त बदमाशों के सुराग में जुट गये। बैंक के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के तलाश में जुट गई। एसीपी प्रतीक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर घटना के खुलासे में लगी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story