प्रभारी मंत्री ने रोपवे का किया निरीक्षण, रैनबसेरों का जाना हाल, अफसरों को दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने देर रात निरीक्षण कर रोपवे कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अभियंताओं और तकनीकी टीम से जानकारी ली। वहीं अधिकारियों से बात कर कड़ाके की ठंड में रैनबसेरों में व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। 
 123
प्रभारी मंत्री ने नेहरू मार्केट इंग्लिशिया लाइन में गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण कर ठंड से राहत पहुंचाई। उन्होंने रेन बसेरा में रह रहे लोगों से भी वार्ता कर वहां की व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेन बसेरा में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाए। साफ-सफाई के साथ ही अलाव की भी व्यवस्था होनी चाहिए। 

123

उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान खुले एवं सार्वजनिक स्थान पर कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति खुले आसमान में न सोने पाएं, ऐसे लोगों को रैन बसेरा में आश्रय दिया जाए। इस दौरान विधायक टी राम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story