नकली नोट सप्लायर गैंग के मास्टरमाइंड को एटीएस ने डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ दबोचा, यूपी-एमपी के एक दर्जन मुकदमों में वांछित
गिरफ्तार अभियुक्त अच्छे लाल चौरसिया बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। एटीएस ने उसके पास से एक लाख 51 हजार 500 रुपए की जाली भारतीय मुद्रा भी बरामद किया है। इससे पहले एटीएस ने बीते 27 जनवरी को गैंग के दो अभियुक्तों दीपक कुमार व चंदन सैनिक एवं 6 फरवरी को दो अभियुक्तों अंकुर मौर्य व विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने उनके पास से रू० 97,500 एवं रू० 45,000 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद किया था। इन सभी के खिलाफ वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाने में एटीएस ने मुकदमा दर्ज कराया था।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इसी क्रम में बुधवार देर रात रात्रि गश्त के दौरान जाली भारतीय मुद्रा तस्करी गैंग के मास्टर माइंड अच्छेलाल चौरसिया उर्फ बच्चा को पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र से एटीएस ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया, जो उपरोक्त दोनों मुकदमों में वांछित चल रहा था।
यूपी-एमपी समेत कुल 12 मुकदमों में वांछित
गिरफ्तार अभियुक्त अच्छेलाल चौरसिया पश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र के जाली नोट तस्करों के सम्पर्क में था। मालदा क्षेत्र के तस्कर भारतीय जाली मुद्रा, बांग्लादेश अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर से लाकर गिरफ्तार अभियुक्त या उसके बताये गये कैरियरों को दे देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त अच्छेलाल चौरसिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसने उत्तर प्रदेश में जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई हेतु गैंग बना रखा है, जिनके माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई करता था। इसके खिलाफ मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा, यूपी के प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर और वाराणसी के विभिन्न थानों में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।