प्रेमी ही निकला कातिल, पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश, जबावी फायरिंग में पैर में लगी गोली, बताई छात्रा की हत्या की वजह  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित ढाबे के कमरे में छात्रा की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। इससे घायल हो गया। आरोपी ने प्रेम प्रसंग और पैसों की डिमांड से तंग आकर छात्रा की हत्या करने की बात स्वीकार की।  

रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा के कमरे से 22 वर्षीय युवती का शव मिला था। गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी। जांच के दौरान चंद्रशेखर बिंद निवासी ग्राम मेहदीगंज ने शव की पहचान अपनी पुत्री अल्का बिंद के रूप में की। मौके से चाकू, मोबाइल कवर, चप्पल, हेयर क्लचर, डायरी, ब्लड स्वैब, लैपटॉप बैग समेत कई अन्य वस्तुएं बरामद की गईं।

मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मु0अ0सं0 170/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में होटल के CCTV फुटेज, रजिस्टर में दर्ज विवरण, तकनीकी सर्विलांस, और कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्या के आरोपी साहब बिंद पुत्र डंगर बिंद, निवासी बरैनी, थाना कछवा बाजार, जनपद मिर्जापुर को चिह्नित किया गया।

आरोपी की लोकेशन उसकी बहन के भदोही स्थित घर पर मिली, जहां से पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या स्वीकारते हुए बताया कि वह गुजरात के सूरत में परिधान मशीन यूनिट में काम करता है और मृतका से उसकी मुलाकात 2024 में एक शादी में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए।

आरोपी के अनुसार, मृतका द्वारा बार-बार पैसे मांगने से परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची। सूरत से वाराणसी आकर होटल में कमरा बुक किया। योजना के तहत उसने अल्का को होटल बुलाया और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। फरार होते समय उसने मृतका का मोबाइल व एडमिट कार्ड भी साथ ले लिया ताकि पहचान छुपाई जा सके।

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई तो उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी दाहिने पैर में घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से आलाकत्ल चाकू, मृतका के दस्तावेज, मोबाइल और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।

Share this story