नदेसर पुलिस चौकी मार्ग पर खींची जाएगी लाइन, अंदर खड़े होंगे वाहन
वाराणसी। शहर के सबसे व्यस्त और संकरे बाजारों में शामिल नदेसर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। पूर्वांचल के प्रमुख बाजार नदेसर में आए दिन लगने वाले जाम और अव्यवस्था को देखते हुए मंगलवार को पुलिस उपायुक्त (यातायात) प्रमोद कुमार ने नदेसर पुलिस चौकी पर व्यापारियों के साथ बैठक कर यातायात सुधार के लिए कई अहम निर्देश जारी किए।
बैठक में तय किया गया कि नदेसर पुलिस चौकी के सामने और आसपास की सड़क पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए सड़क पर स्पष्ट लाइन खींची जाएगी, जिसके भीतर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े नहीं किए जा सकेंगे। लाइन के अंदर खड़े पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इससे सड़क की चौड़ाई बनी रहेगी और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सकेगा।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नदेसर पुलिस चौकी के सामने करीब 40 फीट चौड़ी सड़क है, लेकिन दोनों ओर वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण यह संकरी हो जाती है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। सड़क पर लाइन खींचने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि वाहन कहां तक खड़े किए जा सकते हैं और कहां नहीं।
उन्होंने व्यापारियों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सड़क पर सामान न रखें और ग्राहकों के वाहनों को सड़क पर खड़ा न होने दें। सड़क पर खड़ी गाड़ियों से न केवल यातायात प्रभावित होता है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और चालान की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नदेसर क्षेत्र में यातायात और पुलिस की संयुक्त टीम नियमित रूप से निरीक्षण करेगी। इससे नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सकेगा। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम और यातायात विभाग के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा।

