लंका पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतरजनपदीय शातिर चोर, चोरी की दो बाइकें और माल बरामद, चोरों का लंबा है आपराधिक रिकॉर्ड

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर चोरों को लोटूबीर अंडरपास के पास बिहार जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की दो बाइकें और अन्य सामान बरामद किया गया। शातिर चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। दोनों के खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

vns

गिरफ्तार चोर रवि यादव सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर के समीप का निवासी है। वहीं उसका साथी राहुल यादव मराहीड, सुल्तानकेश्वर मंदिर रोहनियां का रहने वाला है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइकें, एक गैंस सिलेंडर, एक इनवर्टर और एक बैटरी बरामद की गई। एसीपी भेलूपुर इशांत सोनी ने बताया कि दोनों काफी शातिर चोर हैं। वाराणसी के साथ ही आसपास के इलाकों में घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी। 

राहुल यादव के खिलाफ चंदौली के अलीनगर, वाराणसी के लोहता, लंका, मिर्जापुर के चुनार थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह रवि यादव के खिलाफ लंका थाना में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, एसआई मनोज कुमार राजपूत, राहुल जायसवाल, आलोक कुमार सिंह, आरक्षी सूरज सिंह, पवन यादव, अमित शुक्ला, कृष्णकांत पांडजेय, रोशन कुमार शामिल रहे।

Share this story