बाबा विश्वनाथ की नगरी से महाकाल के द्वार तक की यात्रा होगी अब और भी सुगम, रेलवे ने काशीवासियों के लिए शुरू की यह नई सुविधा

kashi mahakal express
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से महाकाल के द्वार तक की यात्रा अब और सुगम होने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने वाराणसी से लखनऊ तक के लिए नयी सौग़ात दी है। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। 

सावन में उज्जैन व बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के लिए पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि होने की संभावना है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की डिमांड को देखते हुए वाराणसी से उज्जैन के लिये चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस में चार जनरल बोगी की सुविधा बढ़ाई है। रेलवे ने दो अलग अलग रूटों पर यह सुविधा दी है। वाराणसी से उज्जैन तक के लिए, जहां काशी से महाकाल दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा मिलेगी। वाराणसी के कैंट स्टेशन से बड़ी शुरुआत की जा रही है। 

कैंट स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक गौरव दीक्षित ने बताया कि वाराणसी से उज्जैन के लिए जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस में चार जनरल बोगी की सुविधा बढ़ाई गई है। वहीं वाराणसी से लखनऊ जाने वाली शटर ट्रेन में दो थर्ड AC के कोच बढ़ाये गये हैं। इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story