वाराणसी समेत पूर्वांचल में दिख सकता है चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर, तेज हवा के साथ बारिश
वाराणसी। चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार हाई अलर्ट पर हैं। इसका प्रभाव उत्तर भारत के वाराणसी, आसपास के जिलों और बिहार में भी देखने को मिल सकता है। केंद्र सरकार भी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। तूफान के 25 अक्तूबर को ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागर द्वीप तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
तूफान का आगमन:
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान 'दाना' का रूप ले लिया है, जो पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। 24 अक्तूबर की रात से 25 अक्तूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक रह सकती है, जिससे तटीय इलाकों में तबाही का खतरा है।
ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में पहले से ही इसका बाहरी हिस्सा पहुंच चुका है, जिससे इन इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रशासन ने पूरी में आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा स्थगित करें। तूफान के चलते कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

वाराणसी और बिहार पर असर:
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भू-भौतिकी विभाग के प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस चक्रवाती तूफान का असर वाराणसी और उसके आसपास के जिलों में भी महसूस किया जाएगा। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि इससे फसलों को कुछ हद तक नुकसान हो सकता है। बिहार के पश्चिमी हिस्से में भी तूफान का प्रभाव देखा जाएगा।
तूफान का छह राज्यों पर असर:
• पश्चिम बंगाल: पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली और झारग्राम में 23 से 24 अक्तूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।
• ओडिशा: पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
• आंध्र प्रदेश: रायलसीमा क्षेत्र में तेज हवाओं और भारी बारिश का अनुमान है।
• कर्नाटक: पहले से ही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
• तमिलनाडु और पुडुचेरी: इन राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
देखें वीडियो

