सिक्किम के राज्यपाल ने किया श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन, किया अभिषेक
Updated: May 20, 2023, 23:52 IST

वाराणसी। सिक्किम के राज्यपाल और वाराणसी के रामननगर के निवासी लक्ष्मण आचार्य शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ का अभिषेक किया।
इसके बाद सप्तर्षि आरती में शामिल हुए। हालांकि सिक्किम के राज्यपाल के लिए यह कोई नया अवसर नही हैं। बनारस से सटे मिर्जापुर में जन्मे लक्ष्मण आचार्य का बचपन बनारस के रामनगर में ही बीता।
बनारस उनकी कर्मस्थली है। फिर भी राज्यपाल पद पर आसीन होने के बाद उन्होंने श्रीकाशी का पूजन-अर्चन कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।