दुनिया का पेट भरनेवाले अन्नदाताओं के पेट पर लाठियां मार रही सरकार

मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना से प्रभावित किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ पीएम के आदर्श गांव में धरना
किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग
वाराणसी। मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रधानमंत्री के आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति के बैनर तले शुक्रवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया।
गांव के अंबेडकर पार्क में आयोजित सभा में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि प्रशासन मनमाने तरीके से और जबरदस्ती किसानों की जमीन अधिग्रहित कर रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने जिस तरीके से गांव के किसानों, नौजवानों और महिलाओं के ऊपर जुल्मा किया और उन्हे डरा धमकाकर उनकी जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश हुई वह घोर निंदनीय है। लोगों ने किसानों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमें हटाकर, जेल में बंद किसानों को तत्काल रिहा करने और नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के नाम पर जबरन किसानों की जमीन छीनने की कोशिश की गई। किसानों पर लाठीचार्ज अन्नदाता का अपमान है। किसान ठंडी, गर्मी, बरसात झेलकर दुनिया का पेट भरता है और आज सरकार उसके पेट पर लाठी चला रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम प्रधान मुकेश ने कहा कि गिरफ्तार किसानों को तत्काल रिहा किया जाए और आंदोलनकारियों पर से दर्ज मुकदमे को वापस लिए जांय।
धरने में से मेवालाल, छविनाथ, पूरन, छक्कू, शंभूनाथ,पंचम, लल्लन, विनोद, हीरावती, तारा, सितारा, प्रभावती, कमला, सन्नो अनीता, सोनी, श्यामसुंदर,सुनील, आशा, शिवकुमार, सरोज, सुनील, मधुबाला आदि रहीं। अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुकेश कुमार और संचालन दिहाड़ी मजदूर संयोजक रामबचन ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।