काशी के जिस घाट से मोदी ने स्वच्छता की जगाई अलख, उस घाट का हाल हुआ बदहाल

assi ghat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अस्सी घाट से ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की और उत्तर प्रदेश में अपने इस महत्त्वाकांक्षी अभियान को आगे बढ़ाया। केंद्र में सत्ता संभालने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र के पहले दो दिवसीय अति व्यस्त दौरे को समेटते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के सबसे प्राचीन अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। 

assi ghat

आज इस घाट के पास तीन दिनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है जहां पर छुट्टा पशुओं आकर घूम रहे हैं। जिससे आने-जाने वाले तीर्थ यात्री और पर्यटक काफी समस्या हो रही है। तीन दिनों से पड़े इस कूड़े पर नगर निगम का निगाह नहीं पड़ रहा है। वहीं अब इसमें से बदबू भी आने लगी है। छुट्टा पशु जो कूड़े के आसपास घूम रहे हैं उनके द्वारा इस कूड़े को फैला दिया गया है। परंतु नगर निगम का कोई भी सक्षम अधिकारी साफ सफाई करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। 

assi ghat

बता दें कि छुट्टा पशुओं के कारण आए दिन घटना दुर्घटना होती रहती है। यहां पर फैला कूड़ा स्वच्छता अभियान को भी मुंह चिढ़ा रहा है। जबकि नगर निगम प्रशासन द्वारा साफ सफाई के लिए लाभ दावे किए जाते हैं परंतु जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल ही अलग दिखाई पड़ रही है। 

assi ghat

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन ऐसी शिकायत देखने को मिलती है। जबकि हम लोगों द्वारा यहां पर सफाई करने वालों से भी कहा जाता है। कूड़ा पर इकट्ठा कर देते हैं परंतु वहां से हटाने की जहमात नहीं उठाते। ऐसे में काशी के प्रसिद्ध घाट घूमने आने वाले पर्यटकों के मन मस्तिष्क में काशी के प्रति कैसा छवि जाएगी, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा, परंतु नगर निगम को कोसते जरूर नजर आएंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story