नवंबर तक पूरा हो जाएगा वाराणसी रोपवे के पहले चरण का काम, केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण, देखी गुणवत्ता

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को वाराणसी में निर्माणाधीन भारत के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता दैखी। वहीं अधिकारियों से जानकारी ली। रोपवे के पहले चरण का काम नवंबर तक पूरा होगा। रोपवे के संचालन से वाराणसी में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। वहीं सड़कों से ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और जाम नहीं लगेगा। 

vns

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाना है। परियोजना का पहला चरण नवंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद दूसरे चरण का कार्य भी तेजी से पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस रोपवे के शुरू होने से काशीवासियों को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों को भी बड़ा लाभ होगा। 

vns

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक प्राधिकरण (NHLP) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को चल रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोपवे का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अनुसार तेज़ी से चल रहा है और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है। 

vns

वहीं, एक सवाल के जवाब में मंत्री टम्टा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मिशन 140 करोड़ भारतीयों के गर्व का प्रतीक है और इससे भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा दिए जा रहे विवादास्पद बयानों पर चिंता जताई।

vns

Share this story