G-20 मेहमानों के आगमन से पहले बदल जाएगी काशी की सूरत, लहुराबीर चौराहे पर बनारस का विश्वप्रसिद्ध संगीत घराना तो हरहुआ पर दिखेगा अशोक स्तंभ

वाराणसी। G-20 Summit की जून में होने वाली बैठक के लिए पूरी दुनिया से मेहमान काशी आएंगे। इसमें डेलिगेट्स के साथ ही मंत्री भी आएंगे। ऐसे में काशी को और सजाने संवारने की कवायद की जा रही है। खासतौर से शहर के प्रमुख चौराहों को ऐसी थीम पर सजाया जाएगा कि मेहमान काशी की धार्मिक, सांस्कृतिक पहचान से रूबरू हो सकें। हरहुआ चौराहे पर अशोक स्तंभ दिखेगा। वहीं लहुराबीर पर विश्व प्रसिद्ध बनारस घराना की झलक दिखेगी। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है।
बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलते ही मेहमानों को महात्मा बुद्ध के दर्शन होंगे। वहीं हरहुआ चौराहे पर अशोक चक्र व स्तंभ की आकृति दिखेगी। गिलट बाजार चौराहे पर G-20 की ग्लोबनुमा आकृति के साथ झरने बनाए जा रहे हैं। लहुराबीर चौराहे पर आकर्षक फब्बारे लगा दिए गए हैं। वहीं यहां जो आकृति लगाई जाएगी, उसमें बनारस का संगीत घराना दिखेगा। मैदागिन चौराहे पर महादेव का त्रिशूल स्थापित किया जा रहा है। 11, 12 व 13 जून को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान काशी आएंगे।
विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से शहर में मनमोहक सजावटें की जा रही हैं। दीवारों पर चित्रकारी, दुकानों व प्रतिष्ठानों का रंगरोगन कराया जा रहा है। नमो घाट व सारनाथ तक की सड़कों को सजाया व संवारा जा रहा है। एयरपोर्ट की फूलों से सजावट की जाएगी। अपर नगर आयुक्त रीजव राय ने बताया कि G-20 के मद्देनजर चौराहों, सड़कों को सजाया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।