बुजुर्गों ने दी परीक्षा, धुधंली छापाई से परेशान हुए परीक्षार्थी 

pindra parikcha

वाराणसी। पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में रविवार को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों की परीक्षा फ़ोटो स्टेट प्रश्न पत्र के सहारे हुई।

रविवार को आनन फानन में एक दिन पूर्व हुए आदेश के क्रम में किसी सेंटर पर 10 तो किसी सेंटर पर 15 बुजुर्ग परीक्षा देने पहुंचे। कई सेंटर पर परीक्षा देने में निरक्षर बुजुर्गों में उत्साह दिखा। क्षेत्र के जमापुर परीक्षा केंद्र पर पहुचे 82 वर्षीय बुजुर्ग राजपत पटेल ने बताया कि प्रश्नपत्र की छपाई धुंधली होने के कारण चित्र और अक्षर साफ नही दिखाई दे रहे थे। इससे उत्तर देने में दिक्कत हुई। उक्त केंद्र पर 10 महिला व पुरुषों ने परीक्षा दी। चित्र, अक्षर पहचान व गलत सही के पहचान पर आधारित प्रश्नों को करने में निरक्षरों को पसीने छूट गए।

इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद दुबे ने फूलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा शासन के निर्देश पर आयोजित की गई थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story