जिला जेल में बंदी से मिलने आया ड्राइवर खीरा में गांजा लेकर पहुंचा, सुरक्षाकर्मी भी रह गए हैरान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौकाघाट जिला जेल में बंद चंदौली जिले के विचाराधीन कैदी से मिलने आया उसका ड्राइवर खीरा में गांजा लेकर पहुंचा। उसका खीरा में गांजा छिपाने का तरीका देखकर जेल के सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जेल में गांजा लेकर आने के पीछे की वजह जानने के लिए ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। 


जिला जेल के जेलर ने बताया कि जेल मैन्यूल के आधार पर गुरुवार को बंदियों से मिलने के लिए मुलाकाती कतारबद्ध थे। इस दौरान जिला जेल में लगभग एक साल से धोखाधड़ी के आरोप में बंद कैदी मनोज तिवारी वार्ड नंबर 3 बैरक नंबर 12A से मुलाकात करने के लिए उसका ड्राइवर गोविन्द निवासी मुजफ्फरपुर थाना चंदौली जेल पहुंचा था। गेट पर जिला कारागार पुलिस और चौकी प्रभारी जिला जेल की ओर से चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान मुलाकाती के पास पारदर्शी प्लास्टिक में खीरा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे लाइन से हटाकर अलग किया।


चौकी प्रभारी जिला जेल ने बताया कि खीरे का साइज और कई जगह से खीरे में से प्लास्टिक निकली हुई दिखाई दे रही थी। इस पर उससे प्लास्टिक लेकर खीरा बाहर निकालकर चेक किया गया तो सभी खीरे को फाड़ कर उसमे मादक पदार्थ गांजा भरा गया था। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई तो वह कुछ बता नहीं सका।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story