राजधानी में बसने का सपना हो सकता है साकार, लखनऊ विकास प्राधिकरण 51 एकड़ में लाने जा रहा बड़ा प्रोजेक्ट

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दो भव्य परियोजनाओं की शुरुआत करने जा रहा है। इनमें 1090 चौराहे पर एक आइकॉनिक होटल-कॉम्पलेक्स और शहीद पथ पर गोमती नदी के किनारे रिवर व्यू अपार्टमेंट शामिल हैं। दोनों परियोजनाएं पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित होंगी, जिनकी कुल लागत लगभग 3300 करोड़ रुपये होगी।
1090 चौराहा बनेगा व्यवसायिक केंद्र
शहर के सबसे व्यस्त और प्राइम लोकेशन 1090 चौराहे पर 5.5 एकड़ भूमि पर 800 करोड़ रुपये की लागत से होटल, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स और ऑफिस स्पेस का निर्माण होगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस परियोजना का डिज़ाइन और फसाड इतना अनूठा होगा कि यह लखनऊ की नई पहचान बनेगा। यह प्रोजेक्ट न केवल पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि हजारों लोगों के लिए रोज़गार के अवसर भी पैदा करेगा। कॉम्पलेक्स के व्यावसायिक और ऑफिस स्पेस को 90 वर्ष की लीज पर आवंटित किया जाएगा, जिसकी अवधि बढ़ाई जा सकेगी।
गोमती किनारे रिवर व्यू अपार्टमेंट: 4000 परिवारों का सपना होगा साकार
शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे 51 एकड़ भूमि पर 2500 करोड़ रुपये की लागत से रिवर व्यू अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। यह ग्रुप हाउसिंग परियोजना लगभग 4000 परिवारों को विश्वस्तरीय आवासीय सुविधाएं प्रदान करेगी। गोमती नदी के किनारे बने इन अपार्टमेंट्स में 1 BHK से 4 BHK फ्लैट्स और पेंटहाउस के साथ-साथ EWS और LIG श्रेणी के भवन भी होंगे। सोसाइटी में जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब, योगा सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि परियोजना को तीन क्लस्टर में विकसित किया जाएगा, जिसमें कई रियल एस्टेट कंपनियां हिस्सा ले सकेंगी। 5 का FAR (फ्लोर एरिया रेशियो) होने के कारण यहां बहुमंजिला टावर बनेंगे, जो गोमती नदी के मनोरम दृश्यों को और आकर्षक बनाएंगे।
तीन साल में पूरा होगा निर्माण
प्रथमेश कुमार ने बताया कि दोनों परियोजनाओं के लिए जून 2025 में RFP (Request for Proposal) आमंत्रित की जाएगी। एग्रीमेंट साइन होने के बाद संबंधित कंपनी को तीन साल के भीतर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। शहीद पथ पर ग्रीन कॉरिडोर, क्लोवर लीफ, और मास्टर प्लान रोड जैसी कनेक्टिविटी सुविधाओं के कारण यह क्षेत्र भविष्य में और अधिक प्राइम हो जाएगा।
एलडीए की नई सोच
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को रियल एस्टेट निवेशकों और स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर इन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य लखनऊ को एक आधुनिक, पर्यटक-अनुकूल और आवासीय सुविधाओं से युक्त शहर बनाना है। ये परियोजनाएं शहर की अर्थव्यवस्था को गति देंगी और इसे वैश्विक मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करेंगी।"