पोखरे में डूबे बालक का उतराया शव मिला, परिवार में मचा कोहराम

WhatsApp Channel Join Now

सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर पोखरा की घटना

दोस्त और छोटे भाई के साथ नहाने गया था सतीश

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर पोखरा में मंगलवार को भाई और दोस्त के साथ नहाते समय डूबे 12 वर्षीय सतीश का शव बुधवार को उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओमनगर कालोनी निवासी बच्चे के पिता का महेंद्र वर्मा का एक साल पहले निधन हो चुका है। मां सुमन देवी सिलाई कर किसी तरह परिवार का भरणपोषण करती हैं।

सतीश अक्सर पोखरे में नहाने जाता था। मंगलवार को अपने छोटे भाई व एक दोस्त के साथ नहाने गया। अचानक वह गहरे पानी में डूबने लगा। यह देख उसके भाई और दोस्त वहां से भाग निकले। डर के मारे कुछ नही बताया।

बाद में जब छोटे भाई से जानकारी मिली तो मां समेत आसपास के लोग पहुंचे लेकिन उसका पता नही चला। बुधवार को सुबह शव उतराने की सूचना मिली तो पुलिस पहुंची। सतीश चार भाई बहनों में दूसरे नम्बर का था। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। 
 

Share this story