श्री काशी विश्वनाथ धाम के पास स्टील की रेलिंग में उतरा करेंट, लाइन में लगे श्रद्धालुओं को लगा झटका, मची अफरातफरी
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के पास स्टील की रेलिंग में बिजली करेंट उतर गया। कतार में लगे श्रद्धालुओं को झटका महसूस हुआ तो रेलिंग से निकलकर भागने लगे। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। भीड़ के चलते मार्ग पर जाम लग गया। लगभग दो घंटे तक पूरा इलाका भीषण जाम की चपेट में रहा। सूचना के बाद पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तारों को दुरूस्त किया।
सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भी श्री काशी विश्वनाथ धाम के समीप श्रद्धालु कतारबद्ध थे। इसी दौरान स्टील की रेलिंग में करेंट उतरने लगा। कई श्रद्धालुओं को इसका झटका महसूस हुआ। इससे श्रद्धालु रेलिंग से निकलकर भागने लगे। मौके पर कुछ समय के लिए अफरातफरी जैसा माहौल कायम हो गया। इससे गोदौलिया से बांसफाटक तक जाम लग गया। जाम में फंसकर श्रद्धालुओं, स्कूली बच्चों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। दशाश्वमेध पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
सूचना के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बिजली कर्मियों ने बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद बांसफाटक और कोदई चौकी मोड़ वाले स्थान से तारों को दुरूस्त कराया। बिजली अधिकारियों ने बताया कि स्टील रेलिंग के नीचे से बिजली का तार गया है। तार रेलिंग से टच होने की वजह से करेंट उतर गया। सूचना के बाद उसे तत्काल ठीक करा दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।