थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले आ सकते हैं शहर दक्षिणी विधानसभा के परिणाम, नौ बजे तक आने लगेंगे रुझान
वाराणसी। पहड़िया मंडी में लोकसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से होगी। इसके लिए मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सबसे पहले वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा चुनाव का परिणाम आ सकता है, जबकि सबसे आखिर में कैंट विधानसभा चुनाव का परिणाम आने की संभावना जतायी जा रही है। दरअसल, सबसे कम बूथ का परिणाम जल्द और अधिक बूथों वाले कैंट विधानसभा का चुनाव परिणाम आखिर में आने की उम्मीद है। मतगणना पूरी होने के बाद आज काशी की रहनुमाई करने वाले सांसद तय हो जाएंगे।
मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के नरेन्द्र मोदी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के बीच है। चार जून को दोपहर तक काशी का सांसद तय हो जाएगा। मतगणना स्थल पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटों की गिनती की जाएगी। उसके बाद सुबह आठ बजे ईवीएम खुलने की शुरूआत होगी तो पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे तक रुझान आने लगेगा। जबकि दोपहर होते-होते काफी हद तक वाराणसी ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी मतदान का रुझान परिणाम के रूप में सामने आने लगेगा। मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पुलिस प्रशासन के स्तर से मतगणना के साथ-साथ सुरक्षा व यातायात आदि को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि हर विधानसभा में 14 टेबल लगाई गई है और 30 राउंड की मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए एक अलग से टेबल होगी और उस पर आरओ रहेंगे। वहीं कार्मिक वोटों की गिनती व घर-घर जाकर, जो वोट डलवाए गए, उनके लिए छह टेबल अलग से लगाई जाएंगी। वाराणसी जिले में आठ विधानसभा सीट हैं। जिसमें पांच सीटें रोहनियां, उत्तरी, दक्षिणी, कैंट और सेवापुरी वाराणसी लोकसभा में आती हैं। जबकि अजगरा और शिवपुर विधानसभा चंदौली लोकसभा सीट में आती हैं और मछलीशहर लोकसभा में पिंडरा विधानसभा आती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।