वाराणसी से आजमगढ़ जा रही कार लोहता में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बचे कार सवार
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के रिंगरोड फेज 2 पर शनिवार को दोपहर में तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के वक्त कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक, मारुति डिजायर कार में सवार लोग हेरिटेज अस्पताल से दवा लेकर गांव उधरा थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रिंगरोड फेज 2 लोहरापुर गांव में ओवरटेक करते वक्त कार अनियंत्रित हो गई।
चालक मनोज यादव ने कार को काबू में करने की कोशिश भी की लेकिन डिवाइडर पर चढ़ गई। कार को बेकाबू देख वहां से गुजर रहे लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को डिवाइडर से हटाकर साइड किया। कार में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।