टकटकपुर में आइसक्रीम गोदाम के अंदर मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब कैलाशपुरी मोहल्ले में स्थित नमस्ते आइसक्रीम के गोदाम के अंदर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद
पुलिस के अनुसार गोदाम खुला हुआ था, जिसके अंदर लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल क्षेत्र को सुरक्षित किया और फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू कराई।

a

पहचान कराने में जुटी पुलिस
पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक कौन है और गोदाम तक कैसे पहुंचा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

प्रथम दृष्टया आपराधिक घटना के संकेत नहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

a

शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य
घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस मौजूद है। पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है।

जांच जारी, आगे की जानकारी का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मृतक की पहचान या मौत के कारणों से जुड़ी कोई नई जानकारी सामने आएगी, उसे साझा किया जाएगा।

Share this story