मंडुवाडीह चौराहे के पास फुटपाथ पर मिला लोहता निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति का शव
वाराणसी। पुलिस को शनिवार को पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मंडुवाडीह चौराहे के पास बनारस पैलेस होटल के सामने फुटपाथ पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह फैंटम-47 के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

करीब 46 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर होटल के सामने फुटपाथ पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसकी उम्र लगभग 46 वर्ष आंकी गई। प्राथमिक जांच में पुलिस को मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी या स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले, जिससे प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक मृत्यु का प्रतीत हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने की पहचान
पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, जिसमें स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान बसर पुत्र स्वर्गीय शहीद, निवासी धन्नीपुर, थाना लोहता के रूप में की। लोगों के अनुसार मृतक की उम्र करीब 46 वर्ष बताई जा रही है।
परिजनों को दी गई सूचना, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से छानबीन की जा रही है। आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध पहलू को नजरअंदाज न किया जाए।

