मॉरीशस पीएम का आगमन, रविदास पार्क का युद्ध स्तर पर कराया जा रहा सुंदरीकरण 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में 11 सितंबर को ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है। काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के आगमन के मद्देनजर रविदास पार्क को सजाने-संवारने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पीएम यहां से क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती देखने जाएंगे। ऐसे में पार्क को चमकाया जा रहा है। 

नले

रविदास पार्क से दशाश्वमेध घाट तक भव्य तैयारियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रविदास पार्क पहुंचेंगे। यहां से दोनों नेता क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट जाएंगे और विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का दर्शन करेंगे। पार्क में लगी संत रविदास की प्रतिमा के आसपास ईंट, पत्थर, सीमेंट और मार्बल लगाकर भव्य सजावट की गई है। पार्क की दीवारों को रंग-बिरंगे पेंट से सजाया जा रहा है। वहीं, सड़क मार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक झालर और बल्ब लगाए जा रहे हैं। खराब पड़े बल्बों को भी तुरंत बदला जा रहा है। तैयारियों का आलम यह है कि जहां सामान्य दिनों में 100 मजदूरों का काम होता है, वहां अब 200 से अधिक मजदूर लगाकर कार्य कराया जा रहा है ताकि समय पर सभी कार्य पूरे हो सकें।

नले

भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे काशी पहुंचेंगे। यहां लगभग चार घंटे के प्रवास के दौरान उनका मुख्य कार्यक्रम होटल ताज में होगा, जहां वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसमें आर्थिक सहयोग, पर्यटन विकास और वैश्विक व्यापार से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

नले

भारत–मॉरीशस के सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंध
भारत और मॉरीशस के बीच संबंध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भाषाई बंधनों से गहरे जुड़े हुए हैं। भाईचारे और साझा मूल्यों पर आधारित इन रिश्तों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह वार्ता बेहद महत्वपूर्ण है। वैश्विक टैरिफ वार और बदलते अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के बीच काशी से होने वाली यह मुलाकात दुनिया को महत्वपूर्ण संदेश देने का काम करेगी।

नले

Share this story