जेएचवी से वरूणा पुल तक के इलाके में होगा सुंदरीकरण, वीडीए कराएगा तमाम विकास कार्य 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जेएचवी मॉल से वरूणा पुल तक के इलाके का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इस इलाके में 500 मीटर क्षेत्र में फुटपाथ, पार्किंग, लैंडस्केपिंग, सीटिंग एरिया, इनफार्मेशन साइनेज के कार्य कराए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वीडीए की ओर से काम कराया जाएगा। इसमें आसपास के होटलों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।  

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे। अधिकांश होटलों के पीछे के हिस्सा वरूणा नदी की ओर है। पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा शोदार पौधे लगाए जाएंगे। 

इलाके के सुंदरीकरण के बाद पर्यटकों को आकर्षक लुक दिखेगा। इस क्षेत्र में काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। अधिकांश अच्छे होटल इसी इलाके में हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक है।

Share this story