बदनाम हुई खाकी, एंटी करप्शन टीम ने लंका थाने पर कार्यरत महिला दरोगा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को लंका थाना अंतर्गत महिला रिपोर्टिंग चौकी पर कार्यरत महिला दरोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। महिला सब इंस्पेक्टर अनोभा तिवारी 2019 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं। अनोभा तिवारी मृतक आश्रित कोटे की महिला दरोगा है। 

उन्होंने एक मुकदमे में से नाम निकलवाने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। इस सम्बन्ध में लक्सा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरी बाग़ के रहने वाले राजीव शर्मा ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। 

एंटी करप्शन टीम उक्त महिला दरोगा को कैंट थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है। एंटी करप्शन टीम के द्वारा पकड़े जाने पर महिला दरोगा ने बचने के लिए पूरा कोशिश की लेकिन उनकी एक न चली। दरोगा का हाथ धुलवाने के बाद उनको लेकर कैंट थाना चली गई। महिला दरोगा के पकड़े जाने के बाद लंका थाने ही नहीं, बल्कि पूरे भेलूपुर सर्कल के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गई।

पुलिसकर्मी दबी जुबान में चर्चा कर रहे थे कि महिला दरोगा को एक पुलिसकर्मी ने ही अपने गुस्से का शिकार बना दिया। दरअसल, महिला दरोगा दहेज उत्पीड़न के मामले की एक विवेचना कर रही थी। इस मामले में बयान लेने के लिए उन्हें दिल्ली जाना था। दिल्ली जाने के लिए वह 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। वहीं दूसरी तरफ महिला दरोगा एंटी करप्शन के पकड़े जाने के बाद चिल्ला चिल्ला कर रही थी कि उसको गलत तरीके से फसा दिया गया है। पैसा देकर उसे फंसाने वाले मुकदमे में 313 धारा बढ़वाना चाहते थे। महिला दरोगा वर्ष 2019 में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पाई थी। थाने के पुलिसकर्मी इस बारे में कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story