सीएम डैशबोर्ड पर पेंडिंग मामलों के निपटारे को लेकर अपर पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारियों को दी सख्त हिदायत
वाराणसी। सीएम डैशबोर्ड पर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट वाराणसी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।
कई थानों के प्रभारी निरीक्षक रहे मौजूद
यह गोष्ठी शनिवार को आयोजित की गई, जिसमें थाना कैण्ट, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर पाण्डेयपुर, चौबेपुर, मिर्जामुराद एवं लोहता के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं विवेचकगण उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीएम डैशबोर्ड पर लंबित मामलों की समीक्षा करना और उनके निस्तारण में आ रही बाधाओं को दूर करना रहा।

गुणवत्तापूर्ण विवेचना पर दिया गया जोर
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने गोष्ठी के दौरान विवेचकों को निर्देशित किया कि सभी लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विवेचना में लापरवाही या अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

निरंतर निगरानी और जवाबदेही के निर्देश
गोष्ठी में यह भी निर्देश दिए गए कि विवेचना की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए तथा प्रत्येक मामले में जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए इससे जुड़े मामलों में विशेष सतर्कता और संवेदनशीलता बरती जाए।

अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम पहल
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की गोष्ठियां न केवल विवेचना की गुणवत्ता सुधारने में सहायक होती हैं, बल्कि अपराध नियंत्रण और आमजन के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाती हैं।

