किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, वीडियो बनाकर किया था वायरल, कोर्ट के आदेश पर एक्शन में आई पुलिस

आरोपी अरविन्द राजभर के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो, आईटी एक्ट समेत विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उसे रखौना ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी मिर्जमुराद थाना अंतर्गत हरहरपुर का रहने वाला है।
इस मामले में पीड़िता के पिता ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें बताया गया कि मई माह 2024 में एक पड़ोसी युवक द्वारा मेरी 15 वर्षीय बेटी को ब्लैकमेल कर दुराचार के बाद अश्लील वीडियो बनाया और वॉयरल कर देने की धमकी दे कई बार दुराचार किया। जब किशोरी ने इसका विरोध किया और उसकी बात नहीं मानी तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं, किशोरी द्वारा परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाला। इसकी शिकायत किशोरी ने अपने परिजनों से की। भुक्तभोगी के परिजन कोर्ट का सहारा लिया, जो 10 माह बाद मिर्ज़ामुराद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पीड़िता से प्यार करता है । उसके फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए गलत काम किया और बाद में उसे वायरल भी कर दिया। आरोपी की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी, एसआई अमरीश कुमार राय, एसआई अनिकेत श्रीवास्तव, एसआई मधुसूदन त्रिपाठी, महिला एसआई अनुजा गोस्वामी, कांस्टेबल चंचल यादव, रविरंजन, रत्नेश राय व कमलेश कुमार यादव शामिल रहे।