काशी में 24 जून को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक, चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी एक बार फिर ऐतिहासिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण आयोजन का साक्षी बनने जा रही है। आगामी 24 जून को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा की जाएगी, जबकि उत्तर प्रदेश इस बार होस्ट राज्य की भूमिका में रहेगा।

vns

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कमिश्नरी सभागार में अपर मुख्य सचिव (सचिवालय प्रशासन) जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए काशी का चयन किया गया है। इस बैठक में नीति आयोग और अंतरराष्ट्रीय परिषद के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त प्लेटफार्मों की मरम्मत और नगर निगम के सहयोग से चौराहों की लाइटिंग व सफाई सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत विभाग को जर्जर खंभों को हटाने और लटकते तारों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है।

विकास प्राधिकरण को चौराहों की पेंटिंग, फसाड लाइटिंग और सौंदर्यीकरण कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जलनिगम को किसी प्रकार की नई खुदाई न करने की सख्त हिदायत दी गई है। पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, लाइजन ऑफिसर तैनात करने और ट्रैफिक व्यवस्था सटीक बनाने को कहा गया है।

पर्यटन विभाग को क्रूज़ के माध्यम से घाट दर्शन की व्यवस्था, टूरिस्ट गाइड की तैनाती और एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर मेहमानों के स्वागत हेतु प्लेटफॉर्म लगाने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है, वहीं अग्निशमन विभाग को फायर सेफ्टी चेक्स करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सविता यादव सहित पर्यटन, लोक निर्माण, अग्निशमन और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story