सवा सौ साल पुराने चौक थाने का हुआ कायाकल्प, आकर्षक स्वरूप के साथ आधुनिक सुविधाएं, पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सवा सौ साल पुराने चौक थाने का कायाकल्प किया गया है। थाने के आकर्षक स्वरूप के साथ ही आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने इस काम में जुटे अधिकारियों की प्रशंसा की। साथ ही थाने की सुविधाओं के बारे में बताया। 

vns

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लगभग 125 साल पुराना चौक थाना शहर का अतिमहत्वपूर्ण थाना है। इसी क्षेत्र में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी आता है। ऐसे में इसका महत्व और बढ़ जाता है। काशी विश्वनाथ धाम में रोजाना देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्हें सुगम दर्शन कराने के साथ ही क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी है। ऐसे में इस थाने का चयन किया गया। 

vns

उन्होंने बताया कि थाने का पूरी तरह से जीर्णोद्धार कराया गया है। इसके पुराने स्वरूप को बरकरार रखते हुए इसे और आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। इसके लिए अधिकारियों ने काफी मेहनत की। बताया कि थाने की साज-सज्जा और निर्माण इस तरह से कराया गया है ताकि काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की नजर पड़े तो प्रदेश की एक अच्छी छवि अपने साथ लेकर जाएं। थाने में श्रद्धालुओं के बैठने आदि के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।
देखें तस्वीरें

वाराणसी का कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय बनेगा सुपरस्पेशियलिटी सेंटर, 338 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, 725 बेड का बनेगा अस्पताल

सवा सौ साल पुराने चौक थाने का हुआ कायाकल्प, आकर्षक स्वरूप के साथ आधुनिक सुविधाएं, पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन  https://livevns.news/Top-Headlines/the-125yearold-chowk-police-station-has-been-rejuvenated/cid16654775.htm

वाराणसी का कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय बनेगा सुपरस्पेशियलिटी सेंटर, 338 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, 725 बेड का बनेगा अस्पताल

चौक थाने

चौक थाने

चौक थाने

Share this story