रामनगर में 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आने से टेंट हाउस के कर्मचारी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
बताया जा रहा है युवक बिजली के खुले तार के चपेट में आया था, जिससे उसे 11 हजार वोल्ट का झटका लगा, जिससे वह छत से नीचे गिरा और सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर त्रिपोलिया तिराहा राम जानकी मंदिर में दिनांक शनिवार को भंडारा का आयोजन किया जाना था। उसी के उपलक्ष्य में श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी महंत अंकित दास के द्वारा टेंट हाउस मालिक विशंभर पटेल पंचवटी को टेंट हाउस का टेंट लगाने हेतु आर्डर दिया गया था।
टेंट हाउस का मिस्त्री छोटक कनौजिया पुत्र शोभर कनौजिया निवासी वटाऊवीर छत के ऊपर टेंट हाउस का टेंट लगा रहा था। छत के बगल से 11 हजार वोल्ट का तार खुला गया था। उसी की चपेट में आने से दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरने से तुरंत उसकी मौत हो गई।
घटना को लेकर परिजनों ने मुआवजा की मांग की है। जिसे लेकर उन्होंने बटाऊबीर मार्ग पर किया चक्काजाम कर दिया गया है। मौके पर काफी भीड़ जमा है। परिजन शव को सड़क पर रखकर विलाप कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।