मणिकर्णिका घाट पर नारेबाजी से बढ़ा तनाव, पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास और पुनरुद्धार कार्य को लेकर सोमवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब मणिकर्णिका गली में कुछ लोगों ने अहिल्याबाई होल्कर की तस्वीर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। अचानक भीड़ बढ़ने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हालात बिगड़ने लगे।
अचानक बढ़ी भीड़, मणिकर्णिका गली में हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मणिकर्णिका गली में कुछ लोग नारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे, जिससे घाट क्षेत्र में मौजूद अन्य लोग भी जमा होने लगे। देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई और संकरी गलियों में आवाजाही बाधित होने लगी। इससे घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने नारेबाजी कर रहे लोगों से गली खाली करने और शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन इसके बावजूद नारेबाजी जारी रही।
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
नारेबाजी थमने के आसार न देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाया और मणिकर्णिका गली को खाली कराया। इस दौरान कुछ लोगों को डंडे लगने की भी सूचना है, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आई।
घाट क्षेत्र में बहाल हुई शांति
पुलिस कार्रवाई के बाद घाट क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई। मणिकर्णिका घाट और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि दोबारा किसी तरह की अव्यवस्था न हो। पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लगातार निगरानी की जा रही है।
विकास कार्य को लेकर पहले से चल रहा है विवाद
गौरतलब है कि मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास और पुनरुद्धार कार्य को लेकर पहले से ही अलग-अलग वर्गों में नाराजगी और विरोध के स्वर उठते रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि विकास कार्य नियमानुसार किए जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे लेकर अपनी आपत्तियां जता रहे हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की नारेबाजी या भीड़ जुटाने से बचें। कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो

