अंतरराज्यीय बच्चा चोर गैंग की तीन शातिर महिला समेत दस सदस्य गिरफ्तार

bachha chor
WhatsApp Channel Join Now

पिछले दिनों रवींद्रपुरी कालोनी से बच्चा चोरी के बाद मंडुवाडीह का संतोष हुआ था गिरफ्तार

अपहृत बच्चे की बरामदगी के पास खुला गिरोह का राज

वाराणसी। भेलूपुर और लंका पुलिस ने बच्चा चोर गैंग की तीन महिलाओं समेत दस और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरोह द्वारा चोरी कर मुहमांगी कीमत पर बेचे गये तीन बच्चों को भी बरामद किया है। गौरतलब है कि पिछले 14 मई की देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र शुक्ल संस्थान के पास सड़क के किनारे सो रहे दम्पति संजय कुमार व उनकी पत्नी मानवी के पास से उनके दो साल के बच्चे का गिरोह ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर के सिंदूरिया पोखरे के संतोष गुप्ता को गिरफ्तार कर उस बच्चे की बरामदगी की थी। इसी के साथ इस बात का खुलासा हुआ था कि संतोष अंतरराज्यीय गिरोह से सम्बंद्ध है। गिरोह अबतक विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक बच्चों को चुराकर बेच चुका है। 

bachha chor

इस खुलासे के बाद से पुलिस संतोष की निशानदेही पर छापे मार रही थी। इस दौरान तीन महिलाओं समेत दस लोग पकड़े गये। मंगलवार को पुलिस ने दस और लोगों को गिरफ्तारी के साथ तीन बच्चों की बरामदगी कर खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि गरोह के तार बिहार, राजस्थान व झारखंड से जुड़े हैं। गिरोह पहले रेकी करता है और फिर बच्चों को चुराकर निःसंतान दंपतियों को मुंहमांगी कीमत पर बेच देता है। गिरोह ने इससे पहले नदेसर में सड़क के किनारे से दो साल के बच्चे, नगवां स्थित एक मकान से पांच माह की बच्ची और चौकाघाट से एक बच्ची का अपहरण किया था। इसके अलावा प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित ओवरब्रिज के नीचे से एक बच्चा और मिर्जापुर के विंध्याचल स्टेशन के समीप से एक लड़का व लड़की का अपहरण किया था।

पुलिस की पूछताछ में संतोष ने बताया था कि अपहृत बच्चों में से दो को उसके गिरोह ने जयपुर में मनीष जैन, पारस, घनश्याम और जगदीप बरनवाल को बेचा था। अन्य पांच बच्चों को झारखंड के गिरोह को सौंप दिया था। संतोष ने पुलिस को यह भी बताया था कि दो साल तक के बच्चों की निःसंतान दम्पतियों में ज्यादा डिमांड है। बच्चा जितना सुंदर होगा कीमत उतनी अच्छी मिलती है। गरीब परिवार गिरोह के निशाने पर होते हैं। इस खुलासे में सर्विलांस, काइम ब्रांच, लंका, कैण्ट व भेलूपुर की भूमिका रही। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को एक लाख रूपये पुरस्कार की घोषणा की है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story