काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर अस्थायी रोक, भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट ने लिया निर्णय

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अहम निर्णय लिया है। मंदिर न्यास द्वारा जारी सूचना के अनुसार 24 दिसंबर से श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ने के कारण स्पर्श दर्शन एवं अन्य विशेष सुविधाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। तीन जनवरी को समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा। 

मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे स्पर्श दर्शन या किसी अन्य विशेष सुविधा के लिए आग्रह न करें और सामान्य दर्शन व्यवस्था में सहयोग करें।

मंदिर न्यास ने बताया कि 3 जनवरी को स्थिति की पुनः समीक्षा की जाएगी। यदि उस समय भीड़ कम पाई जाती है, तो परिस्थितियों के अनुसार आगे आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। तब तक विशेष दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी।

प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि मंदिर में दर्शन आस्था का विषय है, न कि सुविधा या प्रतिष्ठा का। इसलिए सभी श्रद्धालुओं से संयमित और मर्यादित आचरण की अपेक्षा की गई है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांति, अनुशासन और धैर्य बनाए रखते हुए दर्शन करें, जिससे सभी भक्त सुगमता और सुरक्षित रूप से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकें।

Share this story