बड़ागांव क्षेत्र के अनाथालय से किशोर भाग निकला, पुलिस कर रही तलाश

farar

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के चिउरापुर गांव स्थित कुटुंब ग्राम अनाथालय से 14 वर्षीय किशोर आकाश रविवार की सुबह पलायित हो गया। काफी खोजबीन के बाद संस्था की निदेशक पूजा सिंह ने सोमवार की शाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार बाल कल्याण समिति ने किशोर को 21 जुलाई 2022 को अनाथालय के संरक्षण में दिया था। तबसे वह अनाथालय में था।

निदेशक के अनुसार गायब किशोर शिवपुर के कांशीराम आवास के निवासी है। संस्था के लोगों ने उसके परिवारवालों से भी बातचीत की लेकिन पता चला कि वह वहां भी नही पहुंचा है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story