तुलसी घाट पर लगातार तीसरे दिन हादसा, किशोर की गंगा में डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। भेलूपुर थाना के तुलसी घाट पर लगातार तीसरे दिन शनिवार को हादसे में एक की मौत हो गई। गंगा में नहा रहा किशोर गहरे पानी में डूब गया। जल पुलिस और गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिर्जापुर थाना के मड़िहान थाना के कलवारी माफी घोड़थरा गांव निवासी संदेश पटेल पुत्र संजय पटेल (17 वर्ष) अपने साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए तुलसी घाट आया था। वह स्नान करते वक्त गहरे पानी में चला गया। साथियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। वहीं मृत किशोर के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।