यौमे आशूरा पर शहर से देहात तक निकला ताजिये का जुलूस, गूंजती रहीं हुसैन की सदाएं, याद की गई कर्बला के मैदान में दी गई कुर्बानी

 मोहर्रम
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यौमे आशूरा (दसवीं मोहर्रम) पर बुधवार को शहर से लेकर देहात इलाके में ताजियों का जुलूस निकाला गया। शहीदाने कर्बला की याद में ताजियों का जुलूस निकला। इस दौरान सड़कों पर या हुसैन की सदाएं भी गूंजी। युवा हों, बच्चे या फिर बुर्जुग ही क्यों न हो सभी ने पटा-बनेठी समेत युद्ध कौशल दिखाया। 

 मोहर्रम

बुधवार की शाम 10वीं मोहर्रम पर शिया समुदाय का दुलदुल का जुलूस निकाला गया। दरगाहे फातमान के कर्बला में ताजिये दफन किये गये। जबकि काफी ताजिये सदर इमामबाड़ा सरैया में दफनाये गये। ताजियों के साथ सभी युवा सीनाजनीं करते हुए चल रहे थे। मातमी माहौल में ताजियों का जुलूस इमामबाड़ा रवाना हुआ। वाराणसी में रांगे वाली ताजिया के साथ ही कई मशहूर ताजिया आकर्षण का केंद्र बनी रही।

 मोहर्रम

शहर बनारस में भी लाखों लोगो ने पूरी अकीदत के साथ इमाम हुसैन का गम मनाया। बनारस के सैकड़ों ताजिए दरगाहे फातमान, सदर इमामबाड़ा सरैया, शिवाला घाट, टेंगरा मोड़, रामनगर, तेलियानाला आदि स्थानों पर भी ताजिये ठंडा किये गये। शहर की 28 शिया अंजुमनों ने अलम दुलदुल ताबूत के 11 जुलूस निकाले। 

 मोहर्रम

बनारस में रामनगर, मदनपुरा, बजरडीहा, शिवाला, दुर्गाकुंड, अर्दली बाजार, शिवपुर, नक्खी घाट, दोषीपुरा, रसूलपुरा, कच्चीबाग, पड़ाव,  हर तरफ मातम के साथ लोगों ने लहू का नजराना भी पेश किया। कुछ नामी ग्रामीण ताजियों में हजारों की भीड़ देखी गई। बुराख का ताजिया, रांगे का ताजिया, पीतल का ताजिया, जरी का ताजिया, मोती का ताजिया, नगीने का, शीशे का और अन्य कई प्रकार के ताजिया शामिल रहे। 

 मोहर्रम

लोगों ने सबील लगाकर शरबत, पानी, चाय, आदि के लिए सबील लगाकर लोगों का स्वागत किया और प्यास बुझाई। इस अवसर पर हिंदू भाइयों ने भी ताजिए पर फूल माला चढ़ाया और दुलदुल को फल मिठाई खिलाकर जियारत की। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन का रोजा दरगाहे फातमान लल्लापुरा, सदर इमामबाड़ा तथा हसन बाग टेंगरा मोड़ रामनगर में स्थित है। जुलूस ठंडा होने के बाद  गरीबा की मजलिस हुई।

 मोहर्रम

18 जुलाई को दालमंडी स्थित हकीम मोहम्मद काजिम के अजाखाने से हर साल की तरह लूटे हुए काफिले का जुलूस निकलेगा। ये जुलूस दिन में 11 बजे उठाया जाएगा जो अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ दरगाहे फातमान में जाकर समाप्त होगा।

देखेें तस्वीरें

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

 मोहर्रम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story