मणिपुर हिंसा में फंसे वाराणसी के तर्ष सिंह, बताया दिन भर आती हैं बम और गोलियों की आवाजें, बाल्कनी में झांकना भी जानलेवा

वाराणसी। मणिपुर (Manipur violence) इस समय भीषण जातीय हिंसा की चपेट में है। सेना के मोर्चा संभालने के बावजूद हालात नहीं सुधर रहे। हिंसा की लपटें प्रदेश की राजधानी इम्फाल तक पहुंच चुकी है। यहां नेशनल इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी (NIT) में यूपी के कई छात्र फंसे हुए हैं। इनमें वाराणसी निवासी तर्ष सिंह भी शामिल हैं। तर्ष (NIT) में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र हैं।
तर्ष वाराणसी के चितईपुर निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने 2022 में मणिपुर एनआईटी में एडमिशन लिया। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में स्थित नेशनल इन्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। इस समय सेकेंड सेमस्टर के पेपर हो रहे हैं। उसी दौरान राज्य में हिंसा शुरू हो गई। इससे दो सब्जेक्ट की परीक्षा भी रद्द कर दी गई। उन्होंने जून में घर आने का प्लान बनाया था, लेकिन इसी बीच हिंसा शुरू हो गई।
तर्ष ने बताया कि एक सप्ताह से इंफाल में हालात बिगड़ गए हैं। दिन भर बम व गोलियों की आवाजें आती रहती हैं। यहां तक कि बाल्कनी से झांकना भी जानलेवा हो सकता है। सभी लोग भय के साये में जीने को विवश हैं। परिजनों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि वहां फंसे बच्चों को सुरक्षित निकाला जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।