लक्ष्य 90 करोड़, जलकल विभाग ने की मात्र 13.70 करोड़ जल कर की वसूली, नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दिए निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को जल कर एवं सीवर कर के वसूली की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि 90 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष जलकल विभाग ने अभी तक मात्र 13.70 करोड़ रुपये जलकर की वसूली की गयी। नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को रोजाना दो घंटे जलकल विभाग में उपस्थित रहकर वसूली बढ़वाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी राजस्व निरीक्षक नगर निगम से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक भवनों में क्यूआर कोड लगाने का कार्य करें। जलकल विभाग के राजस्व निरीक्षकों की ओर से डायरी नही तैयार की गयी है। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि सभी राजस्व निरीक्षक निर्धारित प्रारूप पर अपनी डायरी शीघ्र तैयार कर लें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त द्वारा जलकल विभाग में कर वसूली की कार्यवाही पूर्णतया कम्प्यूटराइज्ड कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के पेयजल आपूर्ति, पेयजल लीकेज के मरम्मत कार्य, ध्वस्त सीवर चेंबर मरम्मत कार्य, सीवर ओवरफ्लो होने के समस्या के समाधान एवम् काशी इंट्रगेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में आने वाले दर्ज शिकायतों को तत्काल संज्ञान लेते हुए समाधान कराए जाने के निर्देश दिए।
राजघाट स्थित भदऊं डाट पुल के नीचे वर्षा का पानी ना लगे, इसके लिए नगर आयुक्त ने कहा कि स्टॉर्म वाटर में डायवर्ट करें और 12 इंच के सीवर लाइन में मिलाया जाए। कब्रिस्तान के किनारे से पूर्व में लाइन लाया भी गया है। सीवर लाइन में मिलाए जाने हेतु डिजाइन भी कराए जाने के निर्देश दिए। पान दरीबा में एक सप्ताह से जलमल सीवर का बह रहा है। अवर अभियंता की ओर से अवगत कराया गया कि 12 इंच की सीवर लाईन है सीवर लाइन क्लियर है, लेकिन बकेट मशीन लगाए जाने से अंदर की डिसिल्टिंग का कार्य कराया जाना है, सोमवार से बकेट मशीन लगाई जाएगी। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।
भेलूपुर स्थित कंदवा में पूर्व से काफी शिकायतें थी कि पेयजल लोगों को नहीं मिल रहा है। इसका कारण पूछे जाने पर ट्यूबवेल की क्षमता प्रेशर कम बताया गया बार-बार निर्देशों के बावजूद भी समस्या का समाधान न निकलने के कारण से समस्या बनी हुई थी। उक्त समस्या के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता श्री अनूप सिंह, भेलूपुर को निर्देश दिए गए की मौके की जांच कर पेयजल छूटे अन्य जनमानस तक सुचारू रूप से पहुंचे। इस हेतु सिंचाई विभाग के एक नलकूप काफी समय से बन्द पड़े हुए थे, जिसे सिंचाई विभाग से बातचीत करते हुए उक्त ट्यूबवेल को जलकल विभाग द्वारा मेंटेनेंस कराते हुए अपने पक्ष में ली गई है, जिससे इस ट्यूबवेल से आम जनमानस को सुचारू रूप से वर्तमान में पेयजल मिल रहे हैं।
अवर अभियंता गौरव मिश्रा को कई बार निर्देश दिए गए थे। अपने कार्यों के प्रति रुचि न लेने, शिथिल कार्य प्रणाली की वजह से समस्या का समाधान न होने वार्ड में बराबर पेयजल, लीकेज, सीवर की समस्या की शिकायतें अधोहस्ताक्षरी के सीयूजी पर प्राप्त होते रहते हैं। ऐसे में अवर अभियंता गौरव मिश्रा को सख्त निर्देश दिए कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा सिंधुरिया नगर कॉलोनी लहरतारा कई दिनों से सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होने, चेंबर मरम्मत एवम् न्यू ढक्कन लगाए जाने, शहर की सीवर लाइन, ट्रांस वरुणा क्षेत्र के नगर निगम द्वारा अकथा बेला मार्ग में रोड निर्माण के दौरान जलकल के सभी सीवर लाइन के चेंबर को रोड निर्माण के दौरान बंद करने के संबंध में चर्चा हुई। मीटिंग में महाप्रबंधक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता अनूप सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।