किंग्स कोर्ट चेस अकादमी शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई शह और मात की बाजीगरी, विजेताओं को मिला मेडल और नकद इनाम
वाराणसी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर किंग्स कोर्ट चेस अकादमी की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी पटिया जानकीनगर में किया गया। एक दिवसीय रैपिड चेस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में वैभव मौर्य (KCCA) ने चैंपपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं दूसरे स्थान पर सनबीम लहरतारा के प्रखर त्रिपाठी, तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय के शौर्य यादव, चौथे पर प्रांजल वर्मा (KCCA, BHU), पांचवे पर उदित गुप्ता, छठवें पर केशव सिंघल (सनबीम लहरतारा), सातवें पर सार्थक चौबे (BHU), आंठवे पर यश कुमार (KCCA) रहे। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को मेडल के साथ ही पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसमें अंडर-15 बालक वर्ग में तनिष्क उपाध्याय ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं अंडर-15 बालिका वर्ग में आभ्या रामनाथन ने बाजी मारी। अंडर-9 बालक वर्ग में स्वर श्रीवास्तव, अद्विक त्रिपाठी, अर्णव जैसवाल क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अंडर -9 बालिका वर्ग में प्रिशा दुबे, आंशी त्रिपाठी, सयाली अग्रवाल ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर -11 बालक वर्ग में हर्ष केतन, उज्ज्वल पाठक, अरिजित सिंग क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अंडर -11 बालिका वर्ग में अनन्या श्रीवास्तव, अन्वी श्रीवास्तव, अंकना भास्कर ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर -13 बालक वर्ग में अविचल त्रिपाठी ने प्रथम, दिव्य मोहन ने द्वितीय और अदम्य सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर -13 बालिका वर्ग श्रेयांशी चौधरी चैंपियन रहीं। अंडर -15 बालक वर्ग में तनिष्क उपाध्याय ने पहला, अनुभव गोंड ने दूसरा और अर्जुन श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 बालिका वर्ग में आभ्या रामनाथन चैंपियन रहीं। अंडर -16 बालक वर्ग में शाश्वत जैसवाल, पार्थव गुप्ता, अर्जुन सिंह क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अंजली वर्मा, अंविता श्रीवास्तव, स्तुति क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव शशिप्रकाश सिंह व योगा जोन की दीपू द्विवेदी, समीर द्विवेदी, इंतजार मेंहदी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
देखें तस्वीरें




















