काशी के 'मिनी तमिलनाडु' का तमिल सांस्कृतिक समूहों ने किया भ्रमण, सुब्रह्मण्य भारती के घर एवं कांची मठ जाकर जाना महत्व

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी तमिल संगमम-2 में तमिलनाडु से आया सांस्कृतिक समूह हनुमान घाट पहुंचा। जहां सभी ने मां गंगा में स्नान कर मां का पूजा करते हुए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वहीं मौजूद आचार्यों ने विस्तार से गंगा के विभिन्न घाटों के इतिहास को बताया। भ्रमण के दौरान डेलिगेट्स कभी खुश दिखें और उनके अंदर मंदिरों के इतिहास को जानने की जिज्ञासा दिखी। 
Vns
गंगा स्नान के बाद सभी मेहमानों ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। सभी मेहमानों को मंदिरों के इतिहास दिव्यता और भव्यता के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत तमिल मेहमान हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर गए। वहां उनके परिवार के सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की। सांस्कृतिक दल ने हनुमान घाट के गलियों में भ्रमण किया। 
Vns
सांस्कृतिक दल सुब्रह्मण्य भारती के घर के समीप पुस्तकालय का भी भ्रमण किया और काफी कुछ वहां के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। सुब्रमण्यम भारतीय के घर का भ्रमण करने के उपरांत दल कांची मठ पहुंचा और वहां के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की काशी में दक्षिण भारतीय मंदिर को देखकर प्रोफेशनल दल उत्साहित दिखा। हर कोई यहां के मंदिरों का तस्वीर लेता हुआ दिखाई दिया सभी डेलिगेट्स को पं वेंकट रमण घनपाठी ने भ्रमण कराया।
Vns

Share this story