बजट पर बात, युवाओं के साथ: छात्राओं ने प्रभारी मंत्री से किया सवाल, मंत्री ने समझाया यूपी का पूरा मॉडल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सनबीम विमेंस कॉलेज, वरुणा में शनिवार को "बजट पर बात, युवाओं के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और बजट की प्रमुख घोषणाओं, शिक्षा, स्टार्टअप, महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर इसके प्रभाव पर चर्चा की। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बजट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और सवाल पूछे।

vns

छात्रा रीति खन्ना ने पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के बारे में सवाल किया कि यह स्वास्थ्य और रोजगार सेवाओं में कैसे योगदान देगा। इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि पीपीपी मॉडल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देता है, जिससे जनता को बेहतर सेवाएं प्राप्त होती हैं।

छात्रा स्तुति ने पूछा कि बजट में घोषित 8 नए डेटा सेंटर पार्कों में से क्या वाराणसी में कोई स्थापित होगा? और क्या इससे रोजगार में वृद्धि होगी? इस पर मंत्री ने कहा कि डेटा सेंटर डिजिटल युग में आर्थिक वृद्धि और रोजगार के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना है ताकि वे देश की आर्थिक नीतियों को समझ सकें और जागरूक नागरिक बन सकें।

vns

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत सनबीम शिक्षण समूह के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक और निदेशिका अमृता बर्मन ने किया। भारती मधोक ने स्वागत संबोधन में कहा कि बजट पर चर्चा हर नागरिक के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह देश की अर्थव्यवस्था और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है। उन्होंने सरकार द्वारा युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए की गई घोषणाओं की सराहना की।

कार्यक्रम में आम बजट पर विस्तार से चर्चा की गई। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को बजट की बारीकियों से अवगत कराना और उनकी आर्थिक समझ को विकसित करना था। वित्त मंत्री ने स्टार्टअप, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के अवसरों पर विशेष जोर देते हुए बताया कि यह बजट उत्तर प्रदेश को "उत्तम प्रदेश" बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

vns

कार्यक्रम के अंत में चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को बजट की समझ होनी चाहिए, क्योंकि यह उनके भविष्य को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि यह बजट सुरक्षित नारी, सुरक्षित देश की अवधारणा को सशक्त करता है और समाज के समग्र विकास में योगदान देगा।

vns

इस कार्यक्रम में सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका अमृता बर्मन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य, महानगर अध्यक्ष कुलदीप अग्रहरि और महामंत्री (काशी क्षेत्र) आशुतोष पॉल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
 

Share this story

News Hub