पड़ाव-मुगलसराय मार्ग चौड़ीकरण में बाधक बन रहा था तड़वा वीर बाबा मंदिर, प्रशासन ने फ़ोर्स लगाकर हटाया, ग्रामीणों ने किया विरोध

tadva baba mandir
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी/चंदौली। पड़ाव-मुगलसराय मार्ग के चौड़ीकरण के काम के चलते तड़वा वीर बाबा मंदिर को हटाना पड़ा है। मंदिर की एक दीवार काटकर हटा दी गई, और मंदिर के अंदर स्थापित विग्रह को एक नए स्थान पर बने मंदिर में स्थापित किया गया। प्रशासन के इस कदम के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया।

मार्ग के चौड़ीकरण के चलते पड़ाव स्थित तड़वा वीर बाबा मंदिर इसके दायरे में आ रहा था, जिसके कारण प्रशासन ने मंदिर को स्थानांतरित करने की योजना बनाई। नए स्थान पर मंदिर का निर्माण पहले ही कर लिया गया था। शनिवार को तहसील के अधिकारियों के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस और पीएसी ने मौके पर पहुंचकर मंदिर के विग्रह को नए मंदिर में स्थापित किया। 

tadva baba mandir

मंदिर के हटाए जाने से आस-पास के इलाके के लोगों में नाराजगी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की एक दीवार को ग्राइंडर से काटकर हटाया गया और वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार विग्रहों को नए मंदिर में स्थापित किया गया। पुराना मंदिर अभी भी एक हिस्से में रहेगा जिसे बाद में हटाया जाएगा। तड़वा वीर बाबा मंदिर स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जहां मन्नत पूरी करने के लिए घंटा बांधने की परंपरा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story