ह्वील चेयर से रोजाना आकर प्रथम जलाभिषेक करते थे स्वामी श्री शिवशंकर, पीएम ने निधन पर जताया शोक
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के अनन्य भक्त स्वामी शिवशंकर का 108 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। स्वामी शिवशंकर चैतन्य हर रोज ह्वील चेयर पर मंगला आरती में पहुंचते थे और बाबा को प्रथम जलाभिषेक करते थे। उन्हें मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा में जलसमाधि दी गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। एक्स पर लिखा कि भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वह मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए बड़ी क्षति है।
पीएम ने आगे लिखा कि संत भारती महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर विनम्र श्रद्धांजलि। ओम शांति। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्वामी शिवशंकर चैतन्य के निधन पर शोक जताया था। उन्होंने एक्स पर लिखा कि स्वामी चैतन्य भारती का जाना संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति और अथाह दुख का क्षण है। उनके ब्रह्मलीन होने से एक युग का अंत हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।