व्यासजी का तहखाना हिंदू पक्ष को देने पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने जताई ख़ुशी, कहा यह विजय का पहला कदम
वाराणसी। व्यासजी के तहखाने को डीएम को सौंपने के बाद इसे नियमित पूजा-पाठ के लिए खोल दिया जाना हिंदू समाज के विजय के पहले कदम के रूप में देखा जाना चाहिए। उक्त बातें काशी संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने बुधवार को एक वीडियो जारी करके कहा।
जितेंद्रानंद सरस्वती ने तहखाने पर व्यासजी परिवार का कब्ज़ा होने पर ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा कि सत्य की जीत हुई है। इस तहखाने का स्वामित्व पहले सोमनाथ व्यास परिवार के पास ही था।
आगे कहा कि पंडित सोमनाथ व्यास के परिवार को यह तहखाना महानिर्वाणी अखाड़े के नागा साधुओं ने युद्ध में जीतकर ताम्रपत्र पर लिखकर उन्हें दान किया था। तहखाने के लिए सबसे पहला मुकदमा सोमनाथ व्यास, हरिहर पाण्डेय व रामरंग शर्मा ने दाखिल किया था।
अब सभी वादी पक्ष के लोगों के निधन होने के बाद उनके परिजनों ने कोर्ट से निवेदन किया कि वह इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी वाराणसी जिलाधिकारी को दें। अब कोर्ट ने हिन्दुओं के पक्ष में फैसला दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।