प्रयागराज के दवा व्यवसायी की संदिग्ध मौत, होटल के कमरे से मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के परेड कोठी स्थित होटल में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। प्रयागराज के दरियाबाद निवासी 45 वर्षीय दवा व्यवसायी अंकित अग्रवाल की लाश उनके होटल के कमरे में मिली। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने चूहा मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने दो लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

vns

होटल के कमरे से मिले सुसाइड नोट में अंकित अग्रवाल ने प्रयागराज के दो व्यक्तियों पर 70 लाख रुपये नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। नोट में लिखा गया है कि उक्त दोनों व्यक्तियों ने उनसे बड़ी रकम ली थी, लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद वापस नहीं कर रहे थे। इससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है और इसमें उल्लिखित लोगों की तलाश में जुट गई है।

vns

अंकित अग्रवाल एक दवा एजेंसी चलाते थे और अपने कारोबार के सिलसिले में अक्सर वाराणसी आते रहते थे। हर बार की तरह, उन्होंने इस बार भी राजकमल पैलेस होटल में ठहरने का निर्णय लिया। 10 मार्च की रात वह होटल पहुंचे थे और उन्होंने अपनी डीएल की कॉपी जमा कर कमरा नंबर 104 में चेक-इन किया था।

सोमवार की रात उन्होंने होटल स्टाफ से पानी की बोतल मंगवाई थी, लेकिन इसके बाद से उन्होंने किसी भी अन्य सर्विस की मांग नहीं की। मंगलवार को पूरे दिन और रात तक उन्होंने कोई संपर्क नहीं किया। बुधवार सुबह जब होटलकर्मियों ने उनकी कुशलता की जांच करने की कोशिश की, तो कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद होटल स्टाफ को संदेह हुआ और उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा तो अंकित अग्रवाल बेड पर अचेत अवस्था में पड़े थे।

होटल स्टाफ की सूचना पर तुरंत सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थोड़ी देर में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने कमरे की जांच की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है साथ ही मृतक के परिजनों से भी संपर्क साध रही है।
 

Share this story