भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह का शक्ति प्रदर्शन, सैकड़ों गाड़ियों के काफिले से किया रोड शो
वाराणसी। भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर संजय सिंह के सैकड़ों समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। संजय सिंह भी अपने समर्थकों का हौसला देख काफी खुश हुए और खुली गाड़ी से हाथ हिलाते हुए अपने समर्थकों का अभिवादन किया। वहीं सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ संजय सिंह एयरपोर्ट से शहर को रवाना हुए। शहर में जगह -जगह पर संजय सिंह का समर्थकों ने भव्य स्वागत कर हौसला बरकरार होने का नारा लगाया।
वहीं मीडिया से वार्ता करते हुए संजय सिंह ने अपने निलंबन को लेकर कहा कि निलंबन को लेकर सरकार से वार्ता किया जाएगा और बात नहीं बनी तो कानूनी सलाह लिया जाएगा। संजय सिंह ने कहा कि खेल मंत्रालय ने जिन बिंदुओं को आधार बनाकर उन्हें निलंबित किया है, उन सभी बिंदुओं के मानक को हमने पूरा किया है। सरकार से हम मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे। क्योंकि हम चुनाव जीतकर आए हैं और चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है। WFI का चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ है। जो विपक्ष के लोग थे उन्होंने भी इस चुनाव में हिस्सा लिया। इसलिए चुनाव पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुआ है, जो निलंबन हुआ है उसे खारिज किया जाता है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में अंडर 15 और 20 नेशनल चैंपियनशिप करवाए जाने के निर्णय को लेकर संजय सिंह ने कहा कि कोई भी फैसला जल्दीबाजी में नहीं लिया गया था, 25 राज्यों के फेडरेशन ने इस ट्रायल को कराए जाने को लेकर सहमति जताई थी। सभी के सहमति के बाद नेशनल चैंपियनशिप गोंडा में करवाए जाने का फैसला लिया गया था। यदि 31 दिसंबर तक यह मैच नहीं करवाया जाता, तो उनका साल बर्बाद हो जाता और इस नेशनल चैंपियनशिप को रद्द किए जाने से खिलाड़ियों का साल बर्बाद हो गया। हमने प्रयास किया कि बच्चों का 1 साल खराब ना जाए, लेकिन तथाकथित लोगों ने उसे नहीं होने दिया।
देखें तस्वीरें......
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।